THN Network (Delhi / NCR Desk):
दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में एक कॉलेज में परीक्षा देने आई एलएलबी की दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उनके सामने अश्लील हरकत भी की गई। पीड़ित छात्राओं ने मामले में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला गाजियाबाद जिले में दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव मिल्क दुहाई स्थित एक कॉलेज का है। आरोप है कि आरोपियों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर घायल छात्रा को मारपीट कर घायल कर दिया।
दिल्ली की एक कॉलोनी निवासी दो सगी बहनें गाजियाबाद के निजी कॉलेज से बीए एलएलबी का कोर्स कर रही हैं। छात्राओं का परीक्षा सेंटर दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव मिल्क दुहाई स्थित एक कॉलेज में है। दोनों छात्रा परीक्षा देने आईं थीं। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह कॉलेज परिसर स्थित कैंटीन में कुछ खाने के लिए खड़ी हो गईं।
आरोप है कि यहां चार युवक वहां पहुंचे और अश्लील हरकत कर टिप्पणी करने लगे। आरोप है कि उन्होंने प्राइवेट पार्ट भी छूने की कोशिश की।
0 Comments