THN Network
NEW DELH: देश की राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग हिंदू लड़की की निर्मम हत्या के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) पर निशाना साधा है.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है. LG साहब, कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.'
LG दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें- आतिशी
वहीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि, 'यह ख़ौफ़नाक हत्या देख कर रूह कांप उठी. मैं उपराज्यपाल को याद दिलाना चाहती हूं कि संविधान ने उन्हें दिल्ली के लोगों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी दी है, लेकिन वे अपना सारा समय सीएम अरविंद केजरीवाल के काम को रोकने में लगाते हैं. मेरा LG साहब से हाथ जोड़ कर निवेदन है कि दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें. आज दिल्ली में महिलाएं बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं.'
जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा आरोपी- दिल्ली पुलिस
बता दें कि, दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र में एक दिन पहले नाबालिग लड़की की हुई निर्मम हत्या को लेकर दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने कहा कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं. पुलिस की जांच मर्डर केस मामले में जारी है. नाबालिग लड़की की हत्या का आरोपी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.
0 Comments