THN Network
दिल्लीः आम मोमोज से थोड़े अलग स्वाद वाले मोमोज कौन नहीं खाना चाहेगा.अगर आप मोमोज को चबाते हैं और उसमें पनीर ढूंढते हैं तो यह किसी अमृत से कम नहीं है. वहीं आज हम पनीर मोमोज नहीं बल्कि लाफिंग के बारे में बताएंगे, जिसे लोग खाना बहुत पसंद कर रहे हैं. साउथ दिल्ली में ऐसी दुकान है, जहां मोमोस के साथ-साथ लाफिंग के लिए भी काफी मशहूर है. इनकी दुकान पर शाम होते ही युवाओं की खाने के लिए लंबी लाइन लग जाती है.
यह दुकान लाजपत नगर के अमर कॉलोनी में स्थित है, जो कि आंटी मोमोस के नाम से मशहूर है. इस दुकान की संचालक आंटी ने बताया कि उनकी यह दुकान 25 सालों से अभी भी दिल्लीवासियों को अपने मोमोज का प्यार परोस रही हैं. इनकी दुकान पर आपको मोमोज के सभी वैरायटी मिल जाएंगी. वहीं इनकी दुकान पर मोमोज के अलावा लाफिंग भी काफी प्रसिद्ध है जिसे खाने के लिए युवाओं की लाइन लगी रहती है.
0 Comments