THN Network (Delhi / NCR Desk):
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में वीरवार रात पार्किंग विवाद में पड़ोसी ने पिता-पुत्र को गोली मार दी। गोली मारने वाले आरोपित आरिफ को लोगों ने पकड़ लिया। जख्मी हालत में वीरेंद्र अग्रवाल व उनके बेटे सचिन को पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। भजनपुरा थाना पुलिस हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपित की तलाश कर रही है। बीती रात यमुना विहार इलाके में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने पिता-पुत्र को गोली मार दी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार के सदस्य सौरभ अग्रवाल ने बताया कि पिछली रात जब मेरे पिता और भाई घर लौट रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक कार पास की सड़क को रोके खड़ी है। इसके बाद उन्होंने कार मालिक से अपना वाहन हटाने का आग्रह किया, लेकिन आरोपी ने उन्हें गाली देते हुए धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी ने देखते ही देखते कार मालिक ने तमंचे लिए 10-15 लोगों को इकट्ठा कर लिया। फिर इस समूह के एक व्यक्ति ने मेरे पिता और भाई को गोली मार कर घायल कर दिया। मेरे पिता की हालत गंभीर है और घायल भाई एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।
0 Comments