THN Network 



NOIDA: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक प्राइवेट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज सुबह नोएडा सेक्टर-77 पहुंचे थे, जहां पर उनके काफिले में एक काले रंग की स्कॉर्पियो घुस गई। उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को संदेह हुआ तो पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने नोएडा के गौतम सोलंकी और मोनू कुमार को गिरफ्तार किया है।

काले रंग की स्कॉर्पियो काफिले में घुसी

वहीं, नोएडा पुलिस ने बताया कि ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो कार गवर्नर के काफिले में घुस गई थी। नोएडा के सेक्टर-77 में निजी प्रोग्राम में आरिफ मोहम्मद आए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह वापस दिल्ली के लिए लौट रहे थे।

इस दौरान स्कॉर्पियो कार आकर टकराई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कार को बरामद कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

घटना के बाद राज्यपाल दिल्ली हुए रवाना

वहीं, घटना के बाद राज्यपाल को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया, लेकिन इस तरह की राज्यपाल के काफिले में किसी अज्ञात वाहन का पहुंचना कहीं न कहीं पुलिस की बड़ी चूक मानी जा रही है। एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।