THN Network (Delhi / NCR Desk): 


नई दिल्ली: शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया को आज दिल्ली के राउड एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिसोदिया की 7 दिन की और रिमांड मांगी है। ईडी ने आरोप लगाया कि मोबाइल के डेटा के साथ छेड़छाड़ हो रही है और इसका डेटा निकाला जा रहा है। इस बीच कोर्ट ने सिसोदिया के रिमांड पर फैसला सुरक्षित कर लिया है।

सिसोदिया ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा, ईडी वाले मुझसे आधा घंटे पूछताछ करते हैं, फिर ब्रेक पर चले जाते हैं। सिसोदिया ने दावा किया कि पहले हाफ में कोई सवाल-जवाब नहीं होता है। दूसरे हाफ में आधा घंटे होता है। कल मैंने ईडी से कहा था सवाल-जवाब पूछकर इसे खत्म कीजिए। इसपर ईडी के वकील हुसैन ने कहा कि सीबीआई केस में सिसोदिया ने कहा कि उनका मानसिक प्रताड़ना हो रही है। क्योंकि उनसे देर तक पूछताछ होती है।

वरिष्ठ वकील मोहित माथुर ने सिसोदिया की तरफ से पेश होते हुए कहा कि हम सुन रहे हैं कि सीबीआई रिमांड केस या ईडी रिमांड। ये सभी फैक्ट तो सीबीआई के आवेदन में भी थे। माथुर ने कहा कि एक एजेंसी ने ईमेल की जांच की और पिछले साल अक्टूबर में पूछताछ की। अब तो उन्हें बताना है कि मेरे खिलाफ मामला बनाने के बाद उन्होंने क्या किया?