THN Network (Delhi / NCR Desk):
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि एनएचएआई इस समय कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इनमें से कई प्रोजेक्ट पूरे होने वाले हैं। 2024 से पहले राजधानी से दूर-दूर के कई शहरों तक सफर में लगने वाला ट्रैवल टाइम काफी कम हो जाएगा। इसकी वजह से प्रदूषण में कमी आएगी और ईंधन की भी बचत होगी। गुरुवार को एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई)और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (डब्ल्यूपीई) के बनने से दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के ट्रैफिक में कमी आई है। 12000 करोड़ की लागत से बने ईपीई की वजह से अब भारी वाहन दिल्ली के अंदर नहीं आते। इसकी वजह से जाम तो कम हुआ ही है, साथ ही गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण में 28 प्रतिशत की कमी आई है।
अगले साल तक इन शहरों में जाने के लिए ट्रैवल टाइम काफी कम हो जाएगा। देखें पूरी लिस्ट...
दिल्ली-देहरादून
दिल्ली-हरिद्वार
दिल्ली-अमृतसर
दिल्ली-कटरा
दिल्ली-श्रीनगर
दिल्ली-उज्जैन
दिल्ली-इंदौर
दिल्ली-अहमदाबाद
दिल्ली-मुंबई
दिल्ली-चंडीगढ़
दिल्ली-मेरठ
दिल्ली-जयपुर
दिल्ली-कोटा
दिल्ली-वडोदरा
0 Comments