THN Network
NEW DELHI: विजिलेंस (सतर्कता) विभाग संभालते ही आतिशी एक्शन में नजर आई। उन्होंने सोमवार को मुख्य सचिव को नोट लिखकर शिकायत की है कि एसडीएम दफ्तर में सर्टिफिकेट से जुड़े काम पूरे करने के लिए गवर्नमेंट ऑफिसियल द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है।
विजिलेंस मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को अधिकारियों की एक टीम बनाकर एसडीएम दफ्तर भेजने के निर्देश दिए हैं। आतिशी ने मुख्य सचिव को खुद कम से कम पांच एसडीएम दफ्तर का दौरा कर भ्रष्टाचार के मामले की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं।
0 Comments