Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दिल्ली में बाढ़ के बाद नोएडा में भी स्कूल बंद रखने का फैसला, प्रशासन ने जारी किया आदेश

THN Network 



NOIDA: दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई. यमुना का पानी 208.46 मीटर ऊपर बह रहा है. पिछले दो घंटों के दौरान यमुना में नदी का पानी थोड़ा भी कम नहीं हुआ. प्रशासन यमुना नदी में जलस्तर के पल-पल का अपडेट जारी कर रहा है. यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी से पैदा हुई समस्या को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को रविवार तक बंद रखने का ऐलान किया गया है. दिल्ली सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है. बता दें कि बारिश के बाद जलभराव की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में निकासी नहीं होने से बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है.  

दिल्ली-एनसीआर में स्कूल बंद रखने का ऐलान

गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने भी शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. डीएम ने फैसला यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए लिया. आदेश के मुताबिक 14 जुलाई को नोएडा में  सभी स्कूल बंद रहेंगे. बता दें कि शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है. कुछ इलाकों में पानी सड़क से कई फुट ऊपर बह रहा है. पिछले तीन दिनों से बारिश के कारण शहर पानी-पानी हो गया है.


Post a Comment

0 Comments