Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नोएडा में कमर्शियल प्लॉट खरीदने का मौक, प्राधिकरण ने लॉन्च की स्कीम; आवेदन की ये है तारीख

THN Network



NOIDA:
  नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को एक दर्जन से ज्यादा सेक्टर्स में वाणिज्यिक बिल्डर प्लॉट योजना (Commercial Builder Plot Scheme) को लॉन्च कर दिया है। इसके लिए 23 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। इसकी प्री बिड बैठक सात नवंबर को प्राधिकरण में होगी।योजना के तहत प्लॉट स्कीम सेक्टर-32, 35, 40, 50, 94, 96, 97, 98, 105, 108, 124, 123 और 135 के लिए है। यहां भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के जरिये किया जाएगा। यह प्लॉट तीन हजार वर्गमीटर से लेकर 51 हजार वर्गमीटर तक के कुल 18 प्लॉट है।

सेक्टर-98 में सबसे ज्यादा प्लॉट्स
इसमें सबसे ज्यादा प्लॉट सेक्टर-98 में है। यहां प्लॉट्स की संख्या तीन है। साथ ही दो फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) से अधिकतम एफएआर चार तक दिया गया है। इसके अलावा वाणिज्यिक के छोटे भूखंडों की स्कीम भी लांच की जा रही है।

21 नवंबर तक किया जा सकता है आवेदन
यह भूखंड नोएडा के सेक्टर- 16, 18, 20, 27, 31, 39, 40, 69, 70, 71, 80, 82 होजरी कांप्लेक्स में है। इन प्लॉट्स की संख्या कुल 27 है। इनका एफएआर दो हैं। ई नीलामी के जरिये ही इनका आवंटन किया जाएगा। 21 नवंबर तक स्कीम के तहत आवेदन किया जा सकता है। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को भूखंड का आवंटन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments