Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दिल्ली के मोतीनगर में 'क्रेटा गैंग' का खौफ

THN Network (Delhi / NCR Desk): 



वेस्ट दिल्ली के मोतीनगर का इलाके में रहने वाले लोगों की नींद रोजाना हो रही चोरियों से उड़ी हुई हैं। घर के कीमती सामान, बाहर खड़ी गाड़ियां, एमसीडी स्कूल के लिए रखे गए मटेरियल से लेकर यह गिरोह हर चीज चोरी कर रहा है। मोतीनगर के ब्लॉक बी और सी के RSWA प्रेसिडेंट धीरज मदान ने बताया कि चोरों का यह गैंग सफेद रंग की क्रेटा से आता है। कोई चेहरा न देख पाए इसके लिए यह गैंग काले रंग का मास्क पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। मदान का कहना है कि इस वारदात को लेकर कई दफे हमने रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन इसपर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि हमारे पास फोर्स नहीं है। धीरज मदान ने बताया कि चोरी की घटनाएं बीते दो महीने में तेजी से बढ़ी हैं।वाइट क्रेटा से आता है गैंग और पलभर में फुर्र

ब्लॉक बी और सी के RWA प्रेसिडेंट धीरज मदान ने बताया कि ये गिरोह अब तक कई चीजें यहां से चुरा चुका है। इसमें सबसे ज्यादा गाड़ियों की चोरी हो रही है। मदान ने इससे संबंधित कुछ वीडियो भी शेयर किए। वीडियो को देखने पर साफ तौर पर पता चल रहा है कि एक गिरोह रात के अंधेरे में आता है और पलभर में गाड़ी चुराकर फरार हो जाता है। धीरज मदान ने आगे बताया कि गाड़ी चोरी की घटनाएं रात 3 से 5 बजे के बीच होती हैं जिससे किसी को पता ही नहीं चले। चौंकने वाली बात यह है कि जिस जगह से पिछली रात को गाड़ी चोरी की जाती है ठीक उसकी अगली रात उसी जगह से दूसरी गाड़ी को चुराया जाता है। चोरी गई कारों में हुंडई की आई10, मारूती सुजुकी की बलेनो शामिल है। धीरज मदान ने बताया कि चोरों का यह गैंग काले कलर का मास्क पहनकर रात में चोरी करता है।



Post a Comment

0 Comments