Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नोएडा: पुराने जमाने के सोने के सिक्के देने के नाम पर ठगी, य़ुवक से 10 लाख रुपये लेकर भागे शातिर

THN Network (Delhi / NCR Desk): 

पुराने जमाने के सोने के सिक्के देने के नाम पर तीन शातिरों ने एक व्यक्ति के साथ दस लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।इंदिरापुरम (गाजियाबाद) के प्रदीप कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते दिनों वह अपनी सोसायटी के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति उनके पास आया और पुरातन जमाने का चांदी का सिक्का दिखाते हुए उसे बेचने की इच्छा जाहिर की। संबंधित व्यक्ति ने गरीबी का हवाला देते हुए कहा कि उसे बेटी की शादी करनी है और उसे दस लाख रुपये की आवश्यकता है। शातिर ने यह भी कहा कि उसके पास पुरातन समय के सोने के काफी सिक्के हैं, जिसकी कीमत 30 लाख से भी ज्यादा है। अगर वह उसे बेचने जाएगा तो लोग शक करेंगे।


झांसे में आने केसिक्के देने का झांसा देकर दस लाख रुपये लेकर शातिर फरार बाद प्रदीप ने सिक्के लेने के लिए हामी भर दी। शातिर ने प्रदीप को सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया। प्रदीप का आरोप है कि राजाराम सहित तीन लोग मेट्रो स्टेशन पर उससे मिले और कार के अंदर बैठकर सिक्के दिखाने की बात कही।प्रदीप ने सिक्के देखते ही पहचान लिया कि यह नकली है और उन्होंने सिक्के लेने से मना कर दिया। तीनों ने प्रदीप को नशीला पदार्थ सुंझा कर बेहोश कर दिया और बैग में रखी दस लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना 27 फरवरी 2023, लेकिन पीड़ित ने केस अब दर्ज कराया है।


Post a Comment

0 Comments