THN Network
NEW DELHI: दिल्ली के कंझावला और अमन विहार थाना क्षेत्र के मदनपुर डबास गांव स्थित गोदाम के अंदर गोवंश काटने जाने की खबर से हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार कसाई छह गोवंश काटने वाले थे। आरोपी एक गोवंश को काट चुके थे और एक गोवंश की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया था कि गुरुवार तड़के गोरक्षक गोदाम के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए।
पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को पकड़ा है। इस मामले में दिल्ली गोरक्षा दल के अध्यक्ष रॉकी राणा कंझावला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा ही रहे थे कि उन्हें रोहिणी सेक्टर 21 में गोवंश काटने की जानकारी मिली।
मौके पर पहुंचे तो पार्क में एक गोवंश का सिर व चार गोवंश के अवशेष मिले। गोवंश के अवशेष लेकर गोरक्षकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। तीन थानों की पुलिस मौके पर तैनात है।
0 Comments