Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम का मिजाज, मध्य दिल्ली में तेज बारिश शुरू; नोएडा-गाजियाबाद में छाए बादल

THN Network 

NEW DELHI: दिल्ली-एनसीआर में रविवार की शाम को मौसम का मिजाज अचनाक बदल गया। मध्य दिल्ली में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। वहीं, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा में बादल छा गए। अप्रैल शुरू होते ही दिल्ली-एनसीआर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन रविवार दिनभर तेज धूप से परेशान लोगों को शाम में अचानक मौसम बदलने से गर्मी से राहत मिली है।दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया था। शनिवार को राजधानी का औसत तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया था। उत्तर पश्चिम से चलने वाली शुष्क हवा के कारण दिल्ली में गर्म हवा के थपेड़े महसूस हो रहे हैं।

इस सप्ताह बारिश के आसार

हालांकि मौसम विभाग पहले ही इस सप्ताह बारिश की संभावना जता चुका है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अगले सप्ताह में मंगलवार से शुक्रवार के बीच दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। इससे तापमान थोड़ा कम हो सकता है।


Post a Comment

0 Comments