नोएडा. नोएडा के सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र स्थित एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार सवार एक युवती की हादसे में मौत हो गई, जबकि पांच अन्य युवक-युवतियों को मामूली चोट आई है। घायलों का नजदीक के अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों के स्वजन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।