THN Network (Delhi / NCR Desk):
मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आसपास बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। सीबीआई ने सिसोदिया की रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ाने की मांग की है।
सिसोदिया की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट दयान कृष्णन ने रिमांड की मांग का विरोध किया। दलील दी कि सीबीआई रिमांड इस आधार पर नहीं मांग सकती कि हम आरोपी के कबूल करने का इंतजार बीकर रहा हैं। वह हर बार इस आधार पर रिमांड नहीं ले सकती कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई होगी। अदालत ने सीबीआई को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
0 Comments