Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गर्मी के कारण नोएडा के स्कूलों का बदला गया समय

THN Network 

NOIDA: गौतमबुद्ध नगर के सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक पढ़ने वाले छात्रों की छुट्टी दोपहर एक बजे होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए छुट्टी के समय में बदलाव किया है।कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। गर्मी के कारण कई स्कूलों में छात्र बेहोश हो रहे थे। कई शैक्षिक संघ लगातार स्कूल के समय में बदलाव करने की मांग कर रहे थे। प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्ध नगर के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी से समय बदलने की मांग की थी।

जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें छुट्टी के समय में बदलाव करने का आश्वासन दिया था। बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक, जूनियर हाई स्कूल एवं मान्यता प्राप्त कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में शुक्रवार से छुट्टी का समय एक बजे होगा। बता दें कि शिक्षकों और कर्मचारी के लिए समय यथावत रहेगा और इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments