THN Network (Delhi / NCR Desk):
नाबालिग को घर में बंधक बनाकर यातनाएं देने के मामले में न्यू कालोनी थाना पुलिस ने जांच तेज करते हुए दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में संचालित नेहरू ग्रुप सर्विसेज नामक प्लेसमेंट एजेंसी के संचालकाें शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को शनिवार दोपहर अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।
जानें पूरा मामला
दोनों को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक नाबालिग के मामा ने एजेंसी से संपर्क किया था। वह नौकरी दिलाने के बहाने झारखंड से उसे लेकर आया था। एजेंसी संचालकों ने 13 हजार रुपये महीने पर न्यू कालोनी में रहने वाले दंपती को सौंपा था। इनमें तीन हजार रुपये एजेंसी को कमीशन के रूप में दिए जाते थे। वहीं, 10 हजार रुपये नाबालिग को देना था।
0 Comments