THN Network (Delhi / NCR Desk):
NEW DELHI: हाल के समय में दिल्ली मेट्रो के कोच के अंदर इंस्टाग्राम रील और वीडियो बनाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। इसको देखते हुए दिल्ली मेट्रो के कोच में वीडियो और रील बनाने पर पाबंदी लगा दी गई है। DMRC की तरफ से वीडियो और रील न बनाने की अपील की गई है।
अन्य यात्रियों को होती है परेशानी
बता दें कि मेट्रो कोच के अंदर रील, वीडियो बनाना किसी एक के लिए लाइक और व्यूज के लिहाज से सही हो सकता है, हालांकि अन्य यात्रियों को इसके कारण दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अब दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने मेट्रो के अंदर रील, वीडियो बनाने पर सख्त रुख अख्तियार किया है।
दिल्ली मेट्रो ने जारी किया संदेश
पहले से भी दिल्ली मेट्रो की ओर से चेतावनी जारी की जाती रही है कि मेट्रो कोच के अंदर वीडियो न बनाएं, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ। अक्सर मेट्रो कोच के अंदर रील बनाने के वीडियो सामने आते रहे हैं। सोमवार को दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को यात्रा के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने पर रोक लगाते हुए यही संदेश दोहराया।
मेट्रो में Travel करें
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) March 13, 2023
Trouble नहीं#DelhiMetro pic.twitter.com/heu0osoUSB
0 Comments