Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजनाथ सिंह के घर अमेरिकी वाणिज्य मंत्री ने किया डांस - Holi on Rajnath Singh

THN Network (Delhi / NCR Desk): 


NEW DELHI: देशभर में होली की धूम है। लोग घरों मे, गलियों-मोहल्लों में, मंदिरों में, घाटों पर रंग-गुलाल उड़ा रहे हैं। कहीं पर बच्चे छतों की मुंडेर पर, घरों की बालकनी में पानी वाले गुब्बारे लेकर बैठे हैं, तो कहीं एक-दूसरे को पिचकारी से रंग रहे हैं। देशभर से होली खेलने की शानदार तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। लोग अपनों के बीच इस रंगों के त्योहार को जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, 'होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप सभी के जीवन में हमेशा आनंद और उमंग का रंग बरसे।'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने घर पर होली समारोह का आयोजन किया, जिसमें भाजपा नेता समेत अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रैमंडो भी शामिल हुईं। उन्होंने इस मौके पर जमकर डांस किया।

Post a Comment

0 Comments