THN Network (Delhi / NCR Desk):
THN Correspondent
OUTER DELHI : किराड़ी के इंदर एनक्लेव स्थित महाराजा अग्रसेन भवन (अग्रवाल धर्मशाला) में एक शाम सांवरे के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सांवरे के गीतों को भजन गायकों ने बखूबी गाया।
भजन गायिका रंजना मिश्रा ने भजनों के माध्यम से भक्त गणों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक मनीष यादव ने बाबा का कीर्तन सुना कर मौजूद भक्त गणों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन हम साथ हैं, फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था।
खास बात यही रही कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले भक्तजनों के लिए लकी कूपन की व्यवस्था की गई थी। कूपन में नाम आने के बाद महिलाओं के चेहरे खिल उठते थे। वहीं सबसे आकर्षण का केंद्र रही मेटल की धातु से बनी भगवान श्रीकृष्ण जी की प्रतिमा थी।
जैसे ही लकी कूपन निकाला गया ,भक्तजनों के चेहरे खिल उठे।
सबसे आखिर में लकी कूपन निकाला गया
वह कूपन ममता गर्ग पति विक्की गर्ग के नाम का निकला। जिन्हें संस्था के सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण जी की प्रतिमा भेंट की। कार्यक्रम में स्थानीय MLA ऋतुराज झा, निगम पार्षद लाला राजेश कुमार गुप्ता. निगम पार्षद मोनिका गोयल सहित बड़ी तादाद में आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु मौजूद थे।
0 Comments