Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नोएडा: महिला ने अपने ऊपर डाला तेल, शराबी ने फेंक दी माचिस

THN Network (Delhi / NCR Desk): 


एक्सप्रेस कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पति के शराब पीने की आदत से परेशान महिला ने अपने ऊपर तेल डाल दिया। आरोप है इसके बाद पति ने महिला के ऊपर माचिस की तीली फेंक दी। हादसे में महिला बुरी तरह से झुलस गई।महिला का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस को दी शिकायत में कानपुर देहात के शिवली के रामू सिंह ने बताया कि उनकी बहन विनीता यादव की शादी 11 साल पहले कन्नौज के सौरिक के यादवेंद्र से हुई थी। महिला के दो बच्चे भी हैं। पति यादवेंद्र परिवार के साथ सेक्टर-135 स्थित फार्म हाउस में रहकर माली का काम करता है और शराब पीने का आदी है। दो फरवरी को जब यादवेंद्र शराब पीकर घर आया तो पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई।इसी दौरान विनीता ने फार्म हाउस के जनरेटर के लिए रखा डीजल अपने ऊपर डाल दिया। शराब के नशे में पति ने महिला के ऊपर जलती हुई माचिस की तीली फेंक दी। कपड़े में आग लगने से महिला बुरी तरह से झुलस गई। घायल महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्जकर मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।


Post a Comment

0 Comments