Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दिल्ली में किडनैप के दावे वाले वीडियो की ये हे सच्चाई

THN Network (Delhi / NCR Desk): 

राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से मंगलवार (18 मार्च) रात को एक वीडियो वायरल हुआ. इस 17 सेकंड के वीडियो ने पूरी दिल्ली में सनसनी फैला दी. महिला को जबरन गाड़ी में डालने और पीटने के इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष, स्वाति मलिवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. इसमें उन्होंने इन लोगों के खिलाफ पुलिस को सख़्त एक्शन सुनिश्चित करने को कहा था. दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की को दो लड़के धकेलते हुए एक सफेद रंग की वैगनआर कैब में जबरन बैठाते हुए नजर आ रहे थे. यही वजह भी है कि इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने भी तुरंत ही मंगोलपुरी थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया.पुलिस ने जांच के बाद दावा किया है कि कार के अंदर हुई कहासुनी के बाद लड़की नीचे उतर गई और कहीं जाने लगी. इसके बाद दोनों लड़के उसे गाड़ी में दोबारा बैठा कर ले जा रहे थे. पुलिस ने तीनों को ट्रेस किया तो पता चला कि किसी पुरानी बात पर उन लोगों के बीच में कहासुनी हो गई थी. इससे लड़की गुस्से में आकर कैब से नीचे उतर गई थी. इसके बाद उन्होंने उसको वापस गाड़ी में बिठाया. इसके बाद किसी राह चलते शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस का कहना है कि लड़की का धारा 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे.

पुलिस ने क्या की कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें यह दिख रहा है कि 2 लड़के एक लड़की को धकेलते हुए कैब में बैठा रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही दिल्ली पुलिस में भी हड़कंप मच गया. वीडियो मंगोलपुरी इलाके का पाया गया. इसके बाद देर रात ही मंगोलपुरी थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस की कई टीमों को जांच में लगाया गया. जांच में सबसे पहले कैब के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक का पता लगाया गया. पता लगा कि वो गुरुग्राम का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि कैब के एड्रेस का पता लगने पर पुलिस की टीम को तुरंत वहां भेजा गया.

Post a Comment

0 Comments