THN Network 



GHAZIABAD: कोतवाली क्षेत्र की एक सोसाइटी में कुत्तों को लेकर हुई मारपीट के मामले में एक महिला देर रात साहिबाबाद कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंची। जहां पुलिस कर्मी ने शिकायत लेने के बजाय अभद्रता की। इसका वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हुआ।
पशुप्रेमी महिला का गंभीर आरोप
मामले संज्ञान में आने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। डीसीपी ट्रांस हिंडन ने मामले की जांच एसीपी साहिबाबाद को सौंप दी है। जानकारी के मुताबिक, मोहन नगर की एक सोसाइटी की पशुप्रेमी महिला का आरोप है कि शुक्रवार देर रात करीब एक बजे दो लोग मास्क लगाकर कुत्तों को ले जाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने विरोध किया तो उनसे मारपीट की गई। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम से शिकायत की तो पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिसकर्मियों ने उनसे कोतवाली में लिखित शिकायत देने को कहा। वह रात में ही साहिबाबाद कोतवाली पहुंची तो वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उनसे अभद्रता की। आरोप है कि गाली-गलौच की। कहा कि पुलिस कुत्ते बिल्ली पकड़ने का काम नहीं करती है।
पुलिसकर्मियों ने उनसे कोतवाली में लिखित शिकायत देने को कहा। वह रात में ही साहिबाबाद कोतवाली पहुंची तो वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उनसे अभद्रता की। आरोप है कि गाली-गलौच की। कहा कि पुलिस कुत्ते बिल्ली पकड़ने का काम नहीं करती है।


पुलिसकर्मी से रात में हुई बातचीत का शनिवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। 49 सेकेंड का यह वीडियो है। इसके पुलिस कर्मी मामले को गंभीरता से लेने के बजाय कुर्सी पर आराम फरमाता दिख रहा है। पीएफए समेत अन्य लोगों ने इसे पुलिस के अधिकारियों को टैग कर कार्रवाई करने की मांग की।