Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गाजियाबाद में दिनदहाड़े वकील की हत्या, तहसील के चैंबर में खाना खाते वक्त कनपटी पर मारी गोली

THN Network


GHAZIABAD: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के तहसील परिसर में आज बुधवार को एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अधिवक्ता की पहचान मोनू चौधरी के तौर पर की गई है। मोनू चौधरी तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व सदस्य रह चुके हैं।

वारदात के वक्त चैंबर में खाना खा रहे थे मोनू चौधरी
वारदात के दौरान वकील के चैंबर में चार लोग मौजूद थे, मोनू चौधरी खाना खा रहे थे। इस दौरान दो लोग चैंबर में घुसे और मोनू की कनपटी पर गोली मार दी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। 

अधिवक्ता की हत्या किस वजह से की गई है। इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जांच में बहन के ससुराल पक्ष का विवाद सामने आ रहा है। मृतक की बहन सरिता ने अपने पति अमित डागर व देवर नितिन डागर पर हत्या का आरोप लगाया है इसे लेकर पुलिस को तहरीर दी है।


Post a Comment

0 Comments