Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Greater Noida: NRI रेजिडेंसी की लिफ्ट में 25 मिनट फंसे रहे छह लोग, घबराहट से दो महिलाएं हुईं बेहोश

THN Network



NOIDA: एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी में शनिवार को अचानक लाइट जाने पर लिफ्ट अटक गई और करीब 25 मिनट तक पांच महिलाओं समेत छह लोग फंस रहे। इस दौरान लिफ्ट में लगी इमरजेंसी अलार्म ने काम नहीं किया। वहीं, घबराकर दो महिलाएं बेहोश हो गईं। कई लोगों की मदद से लिफ्ट में फंसे लोगों को 25 मिनट बाद निकाला गया। लोगों ने आरोप लगाया कि रखरखाव के लिए चार्ज ले रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है।
निवासियों ने बताया कि शनिवार को एक टावर की लिफ्ट से करीब छह लोग ग्राउंड फ्लोर से अपने फ्लैट में जा रहे थे। इसमें पांच महिला और अन्य व्यक्ति था। आरोप है कि अचानक लाइट ट्रिप होने की वजह से लिफ्ट फ्लोर में खुलने के बजाए बीच में ही अटक गई। ऐसे में करीब 25 मिनट तक दो फ्लोर के बीच लोग फंस गए। उन्होंने बताया कि लिफ्ट में महिला मंजू और नीरा सिरोही बेहोश हो गईं।

लिफ्ट इस्तेमाल करने से डरे लोग
लोगों को लिफ्ट में से महिलाओं की आवाज आने पर कड़ी मशक्कत के बाद सभी को निकाला है। लगातार बढ़ते हादसों की वजह से लोग लिफ्ट का इस्तेमाल करने से डरने लगे हैं।

Post a Comment

0 Comments