THN Network
नई दिल्ली, एजेंसी। G20 के दौरान दिल्ली को तीन दिन के लिए बंद रखने का एलान हो चुका है। इस कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर छह परसेंट डोमेस्टिक फ्लाइट कैंसिल रहेंगी। दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि इस बंद के दौरान किसी भी तरह की इंटरनेशनल फ्लाइट बंद नहीं रहेंगी।
80 अराइवल और 80 डिपार्चर कैंसिल
अधिकारी ने कहा, ''हम सभी यात्रियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग की कोई भी दिक्कत नहीं है। अब तक हमें लगभग 80 डोमेस्टिक अराइवल और डोमेस्टिक डिपार्चर को रद्द करने का अनुरोध मिला है, जो दिल्ली एयरपोर्ट पर पर सामान्य घरेलू उड़ानों का केवल 6 प्रतिशत है। इन प्रतिबंधों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।''
0 Comments