Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड App Based टैक्सी की दिल्ली में पाबंदी, प्रदूषण पर AAP सरकार का बड़ा फैसला

THN Network


नई दिल्ली:
दिल्ली की एयर क्वालिटी (Delhi Air Quality) हर दिन गिरती जा रही है. बढ़ते प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के कारण दिल्ली की हवा जहरीली (Delhi AQI) होती जा रही है. प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने 13  से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्मूला (Delhi Odd-Even Formula) लागू करने का फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के आदेश के मुताबिक, दिल्ली ने अन्य राज्यों में रजिस्टर्ड APP-Bases Cabs यानी ओला-उबर (Ola-Uber) की एंट्री पर भी बैन लगा दिया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने जानकारी दी कि दिल्ली में सिर्फ यहीं की रजिस्टर्ड ओला-उबर ही चलेंगी. हालांकि, सरकार ने इस बारे में कोई लिखित आदेश नहीं जारी किया है. इस नियम को कब से लागू किया जाएगा, इसको लेकर भी स्पष्टता नहीं है.

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में ऑड-ईवन पर पेश होगी रिपोर्ट
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक अहम बैठक की. उन्होंने कहा कि AAP सरकार शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में ऑड-ईवन को लेकर स्टडी रिपोर्ट पेश करेगी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अंतिम फैसला शुक्रवार को लिया जाएगा. गोपाल राय ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाली ऐप आधारित टैक्सी पर रोक लगाने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को कहा गया है.

Post a Comment

0 Comments