Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Delhi: इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को लेकर दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी, एंट्री से लेकर पार्किंग तक, जानें सब कुछ

THN Network


NEW DELHI:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में 14 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) की शुरुआत हो रही है. प्रगति मैदान में आयोजित इस व्यापार मेले का समापन 27 नवंबर को होगा. माना जा रहा है कि हर दिन कम से कम 40 हजार लोग इस मेले में आएंगे और साथ ही वीकेंड और छुट्टियों के दौरान हर दिन करीब एक लाख लोग भी पहुंच सकते हैं. इस दौरान मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर ट्रैफिक ज्यादा रहने के आसार हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जो लोग ट्रेड फेयर में नहीं जा रहे हैं वे इन मार्गों का इस्तेमाल न करें.

पुलिस की एडवाइजरी की मुख्य बातें

14 से 18 नवंबर के बीच केवल बिजनस विजिटर्स को मेले में जाने की अनुमति होगी. जबकि 19 से 27 के बीच यह आम लोगों के लिए भी खुला रहेगा. एडवाइजरी के मुताबिक गेट नंबर 5-ए, 5-बी, 7, 8 और 9 से विजिटर्स का प्रवेश नहीं होगा.
विजिटर्स  को गेट नंबर 1, 4, 6, 10 से प्रवेश की अनुमति होगी.
 मीडियाकर्मी गेट नंबर 5-बी से और आईटीपीओ अधिकारी गेट नंबर 9 और 1 से प्रवेश कर पाएंगे.
 शाम 5.30 बजे के बाद किसी भी प्रकार का प्रवेश वर्जित रहेगा.
प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी. एडवाइजरी में कहा गया है कि टिकट ऑनलाइन और मेट्रो स्टेशनों पर बेचे जाएंगे.
कार, टैक्सी और ऑटो के लिए ड्रॉपिंग पॉइंट आईटीपीओ के गेट नंबर 3 और 7 के सामने सर्विस लेन होंगे.
 मथुरा रोड और भैरों रोड पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 
यात्रा के लिए डीटीसी बसों का इस्तेमाल करने वाले लोग मथुरा रोड और भैरों रोड के बताए गए बस स्टॉप पर उतर सकते हैं.
विजिटर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने वाहनों को बेसमेंट पार्किंग नंबर 1 में पार्क करें.
इसके अलावा वे भारत मंडपम के अंदर बेसमेंट की 2 नंबर की पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर सकते हैं.


Post a Comment

0 Comments