THN Network (Delhi / NCR Desk):
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। एलजी वीके सक्सेना ने इन अधिकारियों के ट्रांसफर पर मुहर लगा दी है। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में 19 आईपीएस और DANIPS अधिकारियों का तबादला कर दिया। आदेश में कहा गया है कि 2001 बैच की आईपीएस अधिकारी सिंधु पिल्लई को आर्थिक अपराध शाखा का ज्वाइंट कमिश्नर नियुक्त किया गया है, जबकि 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेंद्र सिंह सागर को पहली बटालियन का डीसीपी बनाया गया है।2013 बैच के आईपीएस अधिकारी अपूर्वा गुप्ता को रेलवे का डीसीपी बनाया गया है। इसमें कहा गया है कि 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी सचिन शर्मा, जो अतिरिक्त डीसीपी पूर्वी जिले की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, अब अतिरिक्त डीसीपी सेंट्रल जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, उनके बैचमेट शशांक जायसवाल पूर्वी जिले के नए अतिरिक्त डीसीपी होंगे। साथ ही आदेश में कहा गया है कि 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र चौधरी अब द्वारका के अतिरिक्त डीसीपी का कार्यभार संभालेंगे।
0 Comments