THN Network 



NOIDA: सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। यह घटना शुक्रवार सुबह सात बजकर 28 मिनट की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार आरोपी के ट्रेन के आगे छलांग लगाने के चलते मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे के चलते मेट्रो की सेवा कुछ देर तक प्रभावित रही।

15 दिन में तीसरी घटना

बताया जा रहा है कि थोड़ी देर पिलर के पीछे छिपे रहने के बाद ट्रेन के आते ही युवक उसके आगे कूद गया। बीते 15 दिन में मेट्रो स्टेशन पर हुई यह तीसरी घटना है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।