THN Network
नई दिल्ली: राज्यसभा में आज आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता टमाटर की माला पहनकर आ गए। इस पर कई सदस्यों ने आपत्ति जताई। दरअसल, सुबह जब उच्च सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो जेडीयू के सांसद अनिल प्रसाद हेगड़े को बोलने का मौका मिला। उस समय कैमरे पर कई सांसद दिखाई दे रहे थे। इसमें हेगड़े के पास बैठे AAP सांसद भी थे। वह काले चश्मा पहने थे और बार-बार टमाटर की माला को ऊपर उठा रहे थे। उनके आगे वाली कतार में आप के सांसद राघव चड्ढा भी बैठे हुए थे। हंगामा बढ़ा तो राज्यसभा के सभापति ने खड़े होकर सांसद का नाम लिए बगैर नाराजगी जताई। कुछ देर बाद हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस समय टमाटर के रेट 200 रुपये के ऊपर हैं। विपक्ष इस पर सरकार को घेरता रहा है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद से संसद परिसर में टमाटर की माला पहने फोटोग्राफरों को पोज भी दिए। आप सांसद ने टमाटर की माला में अदरक को भी गूंथा था। दरअसल, अदरक का रेट भी आसमान पर है।
0 Comments