Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उत्तर भारत में पारा हाई! इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूरा अपडेट

THN Network (Delhi / NCR Desk): 



राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में फरवरी के मौसम में ही गर्मी ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार मार्च में ही हीटवेव देखने को मिलेगा.विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च के महीने में ही पारा 35 डिग्री के ऊपर तक भी जा सकता है.


जम्मू कश्मीर, लद्दाख सहित हिमाचल प्रदेश में आज (25 फरवरी) से मौसम फिर ​बदल सकता है. विभाग के अनुसार 28 फरवरी को पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है.


मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में आज 25 फरवरी अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री ज्यादा रह सकता है.


मौसम विभाग ने लगातार बढ़ रहे तापमान को देखते हुए किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक सामान्य से ज्यादा तापमान होने पर गेहूं जैसी फसलें खराब हो सकती है.


मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए मौसम विभाग ने किसानों को ​हल्की सिंचाई करने की सलाह दी है.


भारत का गेहूं उत्पादन फसल वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून) में घटकर 10 करोड़ 77.4 लाख टन रह गया, जो पिछले वर्ष 10 करोड़ 95.9 लाख टन था.


मौसम विभाग ने इस गिरावट का कारण राज्यों में लू का चलना बताया था.


Post a Comment

0 Comments