Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दिल्ली के गोकलपुरी में बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या, दहशत का माहौल

THN Network 

पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान राधेश्याम और उनकी पत्नी विनीता के रूप में हुई है। डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर में लूट हुई है या नहीं पुलिस इस बात की जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह 07:19 बजे गोकलपुरी के भागीरथी विहार से इस संबंध में सूचना मिली। एसएचओ व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। राधेश्याम दिल्ली सरकार के स्कूल से वाइस प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त थे। वह पिछले 38 सालों से इस मकान में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि घर से 4.5 लाख रुपये और कुछ जेवरात गायब हैं।

3 महीने पहले 50 लाख में बेचा था मकान

बुजुर्ग ने तीन महीने पहले 50 गज का 50 लाख रुपये का मकान बेचा था। पांच लाख रुपये बयाना के मिले थे, साढ़े चार लाख रुपये घर से गायब है। आरोपित पीछे के दरवाजे से घर में दाखिल हुए थे। इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के लिए टीमें लगाई गई हैं। केस दर्ज किया जा रहा है। क्राइम टीम मौके पर है। आगे की जांच चल रही है।


Post a Comment

0 Comments