THN Network
NOIDA: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम सोसायटी में कुत्तों के झुंड ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चा सोसायटी के बास्केटबॉल ग्राउंड में खेलने गया था।
कुत्तों ने बच्चे के पैर पर दांत गड़ा दिए। ग्राउंड में मौजूद अन्य बच्चों ने उसे किसी तरह मुक्त कराया। घटना शनिवार सुबह 10:30 बजे की है। घटना के बाद से बच्चा काफी डरा व सहमा हुआ है।
अक्सर सामने आती हैं ऐसी घटनाएं
बीते कुछ समय से कुत्तों द्वारा बच्चों व अन्य लोगों पर हमला करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। नोएडा की कई सोसायटी के लोग इस बात से बेहद नाराज रहते हैं। इसी के चलते कई आरडब्ल्यूए ने स्ट्रे डॉग्स को खुले में खाना न डालने को भी कहा है। हालांकि पशु प्रेमियों ने इस बात का विरोध भी किया है।
0 Comments